जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में कलाकारों से उनकी मजदूरी के 28 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार श्रीराम वाटिका लक्ष्मी नगर निवासी पूरण नाथ सपेरा ने मामला दर्ज करवाया कि नरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह राजपूत ने उसकी टीम को काम दिलवाया था। करीब चार माह तक टीम ने दोनों के दिशा-निर्देश पर काम किया और अपनी कला का प्रस्तुति दी। चार महिने की मजदूरी के 42 लाख रुपए में से आरोपियों ने 13 लाख रुपए ही दिए। बाकी 28 लाख रुपए देने में आनाकानी कर रहे है। मजदूरी के रुपए मांगने पर अब आरोपी उन्हें धमका रहे है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरेश ने बताया कि कलाकारों से काम करवाने के बाद रुपए नहीं देने और धमकी देने का मामला सामने आया है। मंगलवार को ही इस बारे में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी।