जयपुर। चाकसू थाना इलाके में घर से स्कूल जाने के दौरान बाइक सवार दो भाईयों ने 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की। पीडिता ने पिता ने दोनों भाईयों और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 19 निवासी एक युवती 12वीं में पढ़ती है। रोजाना स्कूल जाने के दौरान रवि और विजय उसके साथ छेड़छाड़ करते है।
विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित करते है। पीड़िता के पिता ने इस संबंध में आरोपियों के पिता से बात की तो वह आग बबूला हो गया। इस पर पीडिता के पिता ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
घर में घुसकर विवाहिता से छेड़छाड़
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में घर में विवाहिता को अकेला पाकर एक युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस के अनुसार पर्वतपुरी निवासी 32 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान सुनील घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध स्वरूप वह चिल्लाई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों को जमा होता देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज करवाया।