शादी करने का वादा कर युवती से देह शोषण

0
368
rape
rape

जयपुर। सदर थाना इलाके में एक युवती से देह शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया बनीपार्क क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी है कि करीब दो साल पहले नीरज से जान पहचान हुई थी, जिसने शादी करने का वादा किया था। इस दौरान वह लगातार देह शोषण करता रहा। अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

महिला सहित आठ शराब माफिया गिरफ्तार

कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक महिला सहित आठ शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 693 देशी शराब के पव्वे, 74 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 18 बीयर, 26 कैन सहित 7330 बिक्री राशि बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया गलता गेट में नरेश कुमार उर्फ़ वीरू (52), आदर्श नगर साजिश खान (36), खोह-नागोरियान में भंवर लाल (50), शिवदासपुरा में लेखराज मीना (26), चित्रकूट में अभिषेक सांसी (19), ट्रांसपोर्ट नगर में रोहित शर्मा (32) और प्रताप नगर में राजवंती (34) को गिरफ्तार किया है। वहीं, शिवदासपुरा में कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपियों फोरन्ती मालावत फरार हो गई, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम ने मौके से 693 देशी शराब के पव्वे, 74 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 18 बीयर, 26 कैन सहित 7330 बिक्री राशि बरामद की है। पुलिस आरोपियों से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

सदर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बिहार निवासी 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह सैन कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। मूलतः बिहार निवासी नीरज सिंह से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती प्रेम में बदल गई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी के लिए कहने पर आरोपी लगातार बहाने बनाने लगा। इससे परेशान होकर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई बलवीर सिंह कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here