भक्त शिरोमणि मीरा के लिए गलत बोलकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने किया महापाप, परिणाम भुगतने पड़ेंगे: खाचरियावास

0
286
Union Minister Arjun Ram has committed a grave sin by speaking wrongly about devotee Shiromani Meera, he will have to face the consequences: Khachariyawas
Union Minister Arjun Ram has committed a grave sin by speaking wrongly about devotee Shiromani Meera, he will have to face the consequences: Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम ने भक्त शिरोमणि भगवान कृष्ण की ग्रेट भक्त जिनकी भक्ति के चर्चे पूरी दुनिया में मशहूर है । जो भक्ति में लीन होकर भगवान कृष्ण की मूर्ति में समा गई थी । ऐसी भक्त शिरोमणि मीरा के लिए बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग इतिहास को तोड़ मरोड़ कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने किया है यह बहुत बड़ा पाप घमंड में भाजपा के मंत्री अर्जुन राम ने किया है। उनको माफी मांगनी चाहिए । पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया।

यह कई दिनों से गृहमंत्री अमित शाह की चमचागिरी में बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं,। अब इन्होंने भक्त शिरोमणि मीरा का अपमान करके महा पाप किया है। इसका परिणाम सुदर्शन चक्र वाला इनको जवाब देगा । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने जो भाषा बोली है वह देश की धर्म और संस्कृति विश्वास त्याग और भक्ति का अपमान है। उन्हें यह समझना पड़ेगा कि क्षत्रिय धर्म में विधवा होने के बाद या तो महिलाएं जोहर कर लेती थी।

जैसे महारानी पद्मिनी ने 16000 महिलाओं के साथ किया या भक्ति में सती हो जाती थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतिहास को हम ठीक करेंगे । उन्हें खुद को ठीक करना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो कहा है भक्त शिरोमणि मीरा के लिए वह बिल्कुल गलत है । उन्हें खुद को सुधारना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here