शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नेवटा जयपुर का असिस्टेंट प्रोफेसर व दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
258
Assistant Professor and broker of Teacher Training College Nevta Jaipur arrested taking bribe
Assistant Professor and broker of Teacher Training College Nevta Jaipur arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की मुख्यालय की जयपुर टीम तृतीय ने कार्रवाई करते हुए रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नेवटा जयपुर असिस्टेंट प्रोफेसर हाल कार्यवाहक प्रिंसिपल राजकुमार ढाका व दलाल श्योजीराम चौधरी को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत के रूप में प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जयपुर टीम तृतीय को परिवादी ने शिकायत दी कि परिवादी की बीएड प्रथम वर्ष की उपस्थिति शॉर्ट नहीं करने, प्रैक्टिकल में फेल नहीं करने व बीएड प्रथम वर्ष इंटर्नशिप के लिए कॉलेज रिलिविंग लेटर (कार्य मुक्ति प्रमाण-पत्र) देने की एवज में 42 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर पिछले छह महिने से परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर नगर टीम तृतीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नेवटा जयपुर असिस्टेंट प्रोफेसर हाल कार्यवाहक प्रिंसिपल राजकुमार ढाका व दलाल श्योजीराम चौधरी (ई-मित्र संचालक ) नेवटा को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here