“चैत्र मेला दिवस” पर पुलाव प्रसादी के साथ फल मिष्ठान और बिस्कुट के पैकेट का किया वितरण

0
174
On
On "Chaitra Mela Day" distribution of fruit sweets and biscuit packets along with Pulao Prasadi

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश मंडल आचार्य आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज द्वारा स्थापित चैत्र मेला दिवस जो कि (सिंधी बारहवी तारीख) तदनुसार 11अप्रैल 2025 के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान जयपुर के बाहर निरंतर चल रहे जल अन्न क्षेत्र एवं sms हॉस्पिटल के बाहरी क्षेत्र में राहगीरों को पुलाव प्रसादी के साथ फल मिष्ठान और बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया ।

पंच दिवसीय चैत्र मेला परंपरा अनुसार श्री अमरापुर स्थान जयपुर में लगाया जाता है पूर्व सूचनानुसार प्रयागराज महाकुंभ में इस चैत्र मेले को सम्मिलित कर धूम धाम से मनाया गया । आज विशेष चैत्र मेला दिवस पर गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से श्री अमरापुर स्थान एवं sms हॉस्पिटल के बाहरी क्षेत्र में राहगीरों को पुलाव प्रसादी के साथ फल , मिष्ठान और बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया ! साथ ही प्रार्थना सत्संग सोलह शिक्षाएं धूनी, आरती, संतो द्वारा सतगुरु टेऊँराम जी महाराज की वाणी का गान किया गया, आदि के कार्यक्रम हुए!! इसी प्रकार भक्ति भाव, सेवा करके चैत्र मेला दिवस मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here