जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर, के तत्वावधान में श्रीश्याम भजनामृत सत्संग 18 मई रविवार को सीकर रोड नंबर -12 स्थित रामेश्वरम मैरिज गार्डन में संपन्न होगा। जिसमें श्रीश्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा और अंखड ज्योत के साथ पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी।
शंकर झालानी,शंकर लाल नाटाणी ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे से रामेश्वर मैरिज गार्डन में विशाल श्रीश्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के माध्यम से श्री श्याम भजनामृत सत्संग का आयोजन होगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
जिसमें बाबा श्याम का विशाल दरबार सजाया जाएगा। बाबा का अलौकिक श्रृंगार करने के बाद उसने समक्ष अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी और पुष्प वर्षा,व इत्र वर्षा की जाएंगी। भजन संध्या के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
शनिवार को यहां भी होंगा भजन संध्या का आयोजन
श्रीश्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में वैशाली नगर स्थित ए- अर्पित नगर,गांधी पथ ,वैशाली नगर में श्री श्याम भजनामृत सत्संग का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाबा श्रीश्याम का विशाल दरबार सजाया जाएगा और बाबा के अलौकिक श्रृंगार के पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। अलौकिक दरबार में पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी।
कार्यक्रम आयोजक ललित प्रसाद खंडेलवाल ,दुर्गेश खंडेलवाल व योगेश खंडलेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई शनिवार को होने वाले श्री श्याम भजनामृत सत्संग में सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को भजनामृत सत्संग में परिवार सहित आने का स्नेहिल निमंत्रण दिया गया।