कृषि विभाग का उप परियोजना निदेशक दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
55

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग सवाई माधोपुर के उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अनुपम गोयल दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी सवाई माधोपुर को टोल फ्री नम्बर से शिकायत मिली कि गंगापुर सिटी स्थित खाद बीज की दुकान को जारी किये गये निरीक्षण रिपोर्ट का निस्तारण करने व परेशान नहीं करने की एवज में कृषि विभाग सवाई माधोपुर का उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अनुपम गोयल दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और सत्यापन के दौरान परिवादी से दस हजार रुपये लेने पर सहमत हुआ। जिस पर एसीबी सवाई माधोपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अनुपम गोयल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

कृषि उपज मंडी का सहायक सचिव आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)मुख्यालय की एसआईयू टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी समिति सूरजपोल जयपुर में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने की एवज में कृषि उपज मंडी समिति सूरजपोल जयपुर का सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है।

जिस पर शिकायत का सत्यापन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी समिति सूरजपोल जयपुर में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here