जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में सूने मकान को चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि करणी विहार के कमला नेहरू नगर निवासी अरविन्द्र भट्ट (66)ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी पत्नी के साथ 5 नवम्बर को जैसलमेर गए हुए थे। जबकि उनके बेटे-बहू अपने ऑफिस के काम से हैदराबाद चले गए। पीछे से बदमाशों ने सूने मकान को चोरी की नीयत से मकान के मेन गेट का लॉक तोड़कर घुसे बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए कीमत के गहने, कैश और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
अगले दिन घर की साफ-सफाई करने आई नौकरानी को मकान के लॉक टूटे मिले। नौकरानी ने तुरंत कॉल कर चोरी के बारे में बताया। वापस लौटकर आए पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुटी है।




















