जयपुर। एसएमएस थाने में राजस्थान के सीनियर आईएएस पति-पत्नी में विवाद होने का मामला सामने आया है। इस विवाद के चलते वित्त विभाग के संयुक्त सचिव भारती दीक्षित (38) ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता के निदेशक पद पर कार्यरत पति आशीष मोदी के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से इसकी जांच -पड़ताल शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि भारती दीक्षित ने 7 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी पति आशीष मोदी शराब पीकर उसे धमकी देता है और अवैध संबंध और तलाक देने के लिए दबाव बनाता है। आरोप है कि आशीष मोदी ने बिहार चुनाव से लौटने पर दीक्षित के पिता को भी देख लेने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि 2014 बैच की आईएएस भारती दीक्षित ने पुलिस को बताया कि आईएएस चयन के दौरान उनके पिता के कैंसर से पीड़ित होने पर इलाज चल रहा था।
उस दौरान वो काफी परेशान थी। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए आशीष मोदी ने उन्हें शादी के लिए मजबूर किया। उनका चयन भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (नगालैंड कैडर) में हुआ था। शादी के बाद पता चला कि आरोपी IAS पति ने अपने बारे में जो भी बताया था वो गलत था। नगालैंड कैडर में नहीं रहने के चलते उनसे शादी की थी, जिससे उन्हें राजस्थान कैडर मिल जाए।
बेटी के जन्म के बाद से आक्रोशित हुए आशीष मोदी
आरोप है कि शादी के बाद कई दिनों बाद तक आशीष मोदी घर से गायब रहे थे। पूछने पर मारपीट कर धमकियां देना शुरू कर दिया। साल-2018 में आईवीएफ के जरिए बेटी का जन्म हुआ। लेकिन बेटी के जन्म के बाद आशीष आग बबुला हो गया और भारती के साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबा कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता काफी डर गई और बच्ची को लेकर अपने 6 माह तक अपने माता-पिता के पास रहीं।
आरोप है कि वर्ष -2020 आशीष मोदी की पोस्टिंग जैसलमेर हो गई थी। जहां पर किसी अन्य महिला के साथ भी उसे देखा गया था। जिसके बाद जैसलमेर और भीलवाड़ा के न्यूज पेपर में आईएएस पति के प्रेम प्रसंग छपने लगे। आरोपी पति ने 14 अक्टूबर को तलाक देने के लिए दबाव बनाया और धमकी दी। 15 अक्टूबर को आरोपी ने पिस्टल तान कर तलाक का दबाव बनाया। पुलिस ने पीड़िता के बयनों के आधार पर आरोपी पति आशीष मोदी के खिलाफ महिला प्रडताड़ना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।




















