जयपुर। भट्टा बस्ती और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन(स्कूटी) चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से चोरी की एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस जांच में जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए दुपहिया वाहन चोरी करता है। जिसने कई थाना इलाके से आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती और जयपुर उत्तर डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन(स्कूटी) चुराने वाले शातिर वाहन चोर बीस वर्षीय साहिल उर्फ घोचू निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ मुरलीपुरा,विधाधर नगर,विश्वकर्मा थाना सहित अन्य इलाकों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस जांच में जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए दुपहिया वाहन चोरी करता है। जिसने कई थाना इलाके से आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।