जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सघन चेकिंग कर घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध सीएनजी भरने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सीएनजी भरने की एक मशीन व छह घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जयपुर शहर मे घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में अवैध सीएनजी भरने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध सीएनजी भरने वाले रामप्रताप बिश्नोई निवासी फलोदी हाल मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से सीएनजी भरने की एक मशीन व छह घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए है।




















