जयपुर। जयपुर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध )कुंवर राष्ट्रदीप ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर बताया कि कैसे फेक कॉल कर के बदमाश आप को परेशान कर आप का पैसा लूट रहे हैं। इस तरह की फेक कॉल पर आप को बिलकुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। अगर किसी के पास इस तरह के कॉल आते हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं तो पुलिस को इसकी जानकारी दीजिए।
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि क्या आपने हालही में कोई एसी कॉल रिसीव की है जिस में कोई व्यक्ति फोन कर के आप को बता रहा है कि आप ने कोई क्राइम किया हैं, और उस क्राइम का पता उसे चल गया है,वह चिट्ठी लिख कर आप को बताना चाह रहा है कि उस क्राइम की जांच सीबीआई,एनआईए जैसी कोई एजेंसी कर रही है। या फिर कोई व्यक्ति आप को फोन कर के बता रहा है कि आप कोई पार्सल कहीं अटक गया है या आप के पार्सल में कोई अवाक्षित वस्तु मिली है..या फिर किसी ने फोन कर के आप को कहा हो कि यहां पर पैसा लगाइये इस पैसे का आप को अच्छा रिटन मिलेगा। या किसी ने फोन कर के आप से कहा हो की आप का कोई परिजन उनके पास में है और उसे छोडने के बदले वह पैसा चाहता हैं।
इस तरह के कॉल निरंतर बढते जा रहे हैं लोगों के साथ ये लोग ठगी कर रहे हैं ये सभी कॉल फेक हैं। वह सभी से रिक्वेस्ट कर रहे है कि ऐसा कोई कॉल अगर आप के पास आया है तो एक बार इस कॉल पर ध्यान देने से पहले अपने परिवार से इस संबंध में बात करें,कोई भी जांच एजेंसी सीबीआई,एनआईए,पुलिस इन माध्यमों से आप से सम्पर्क कभी नहीं करती हैं। जो व्यक्ति आप को फोन कर रहा है वह व्यक्ति बदमाश है जो आप से आप का पैसा लूटना चाहता हैं।
जब आप उस डर का शिकार हो जाते हैं जिस डर में वह व्यक्ति आप को ले जाना चाहता है तो फिर अक्सर लोग अपनी जमा पूंजी उस व्यक्ति को दे देते हैं। लोग इतने डर जाते हैं कि वह इस की सूचना किसी को तब तक नहीं देते जब तक अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो जाता। इस तरह के फेक कॉल को अपने तक सीमित ना रखें, अपने परिवार दोस्तों पुलिस के साथ साझा करें।
जयपुर पुलिस आप को विश्वास दिलाती हैं कि आप अगर पुलिस को इसकी जानकारी देंगे तो पुलिस आप की मदद करेगी। पुलिस उन बदमाशों तक पहुंचेगी जो ये फेक कॉल कर रहे हैं। पुलिस ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त और कानूनी कार्रवाई करेगी। ऐसी कॉल आने पर डरे नहीं ना ही किसी लालच का शिकार हों बल की इस बात को पहले ही अपने दिमाग में रखे की ऐसी कॉल करने वाला व्यक्ति आप के साथ ठगी धोखा करने वाला हैं।