जयपुर। चाकसू थाना इलाके में नेशनल हाईवे-52 पर तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर 200 मीटर दूर गिरा। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बेकाबू होकर थार डिवाइडर पर चढ़ गई। थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा टिगरिया चौराहे पर हुआ था। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें थार की टक्कर से बाइक सवार उछलता नजर आ रहा है।
थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि बाइक सवार युवक चाकसू से मंडालिया रोड की तरफ जाने के लिए हाईवे क्रॉस कर रहा था। इस दौरान जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दूर जाकर गिरा, जबकि थार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद लोगों ने चाकसू पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक सवार को एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश कर रही है।
ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल गिरा, करंट से बाइक जली, युवक बाल-बाल बचा
मालपुरा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इससे बिजली का पोल एक बाइक पर गिर गया। बिजली के पोल से उठी चिंगारी से बाइक ने आग पकड़ ली। आग से बाइक पूरी तरह से जल गई। हादसे में बाइक चालक बाल-बाल बच गया। बाइक चालक समय रहते गाडी को छोड़कर दूर चला गया।
पुलिस के अनुसार खटीकों का मोहल्ला निवासी गोरधन खटीक ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाइक के साथ मोहल्ले में खड़ा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक आता दिखा। ट्रक ने बेकाबू होकर बिजली के पोल को टक्कर मार दी। यह देखकर वह बाइक को छोड़कर दूर भाग निकला। बिजली का पोल बाइक के पास आकर गिरा।
पोल से उठी चिंगारी से बाइक ने आग पकड़ ली और वह धूं-धू कर जलने लगी। इस पर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। बिजली काटने के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक पर पानी डाल कर आग को बुझाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।