जयपुर। आमेर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात शराब पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। गोली युवक की जांघ को छूकर निकल गई। घायल युवक का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड भी लिया और एक युवक की तलाश की जा रही है।
एसआई जितेंद्र ने बताया कि पापड़ जमवारामगढ़ निवासी 23 वर्षीय राहुल मीणा अपने तीन दोस्तों के साथ साइवाड़ बांध पर पार्टी करने गए था। पार्टी करने के दौरान देसी कट्टे से अचानक फायर हो गया। गोली लगने से राहुल मीणा घायल हो गया। इस पर दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल से बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस युवक के साथ पार्टी कर रहे तीन युवकों को पकड़कर पूछताछ की।
पूछताछ के बाद राहुल और करण को गिरफतार कर लिया। जबकि इस मामले में दिनेश फरार है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। शराब पार्टी के दौरान दिखाने के टशन में राहुल से ही गोली चल गई। गोली उसके जांघ में लगी है। राहुल का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है।