जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में घर छोड़ने के बहाने रेपीडो बाइक की और सुनसान स्थान पर ले जाकर दो बदमाशों ने बाइक कैब चालक से मारपीट कर नकदी , बाइक व अन्य सामान लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार बृज विहार जगतपुरा निवासी विश्वास मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह ओला और रेपीडो में बाइक चलाता है। वह 3 अगस्त की रात सांगानेर से जगतपुरा जा रहा था। एयरपोर्ट के नजदीक दो युवकों ने उसे रोका और कहा कि बीलवा छोड़ने को कहा।
इस पर उसने युवकों को गतव्यं तक छोड़ दिया। जब उसने आरोपियों को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा तो आरोपियों ने उसके सिर पर बंदूक तान दी। इसके बाद बदमाश उससे मोबाइल, 9500 रुपए और बाइक छीनकर ले गए। घटना रात करीब साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच की है। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।