जयपुर। राजधानी जयपुर में केंद्रीय श्रम संगठनों और किसान सभा के आह्वान पर केंद्रीय श्रम संगठनों की ओर से मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाधीश कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
जिलाधीश कार्यालय पर हुई सभा को सीटू के प्रदेश महामंत्री कामरेड वीएस राणा, एटा के प्रदेश महामंत्री कामरेड कुणाल रावत, आर सीटू के नेता कामरेड रामपाल सैनी, इंटर के नेता कामरेड घासीराम, एल आई सी नॉर्थ जोन के अध्यक्ष कामरेड आरसी शर्मा, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कामरेड किशन सिंह राठौड़, एटक से कामरेड धर्मवीर चौधरी, एक्टू की नेता कामरेड मंजूलता ,किसान नेता कामरेड तारा सिंह सिद्धू, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कामरेड संजय माधव, सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत , तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष भीमाराम जाट ,महामंत्री संतोष गुर्जर (जिला सचिव सीटू जयपुर)अन्य साथियों ने संबोधित करते हुए सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश के जरिए ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों को कॉस्ट टू कॉस्ट प्लस 50 प्रतिशत मुनाफे के तहत एमएसपी लागू करने, सरकारी कंपनियों को बेचने पर रोक लगाने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, खेत मजदूर के लिए कानून बनाने, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने, आशा ,मिड डे मील, आंगनवाड़ी में कार्यरत सभी महिलाओं को स्थायी कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और सुविधाएं देने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई।