साइबर शील्ड अभियान : साइबर सेल जयपुर पश्चिम ने 28.76 लाख रुपए पीड़ितों के रिफंड कराए

0
45

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस ने अक्टूबर माह की कार्रवाई का रिकॉर्ड जारी किया है। अक्टूबर माह में पश्चिम जिला पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के पुलिस थाना चोमू, झोटवाड़ा व भांकरोटा में तीन एफआईआर दर्ज की। इसमें आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया व एक आरोपी को 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान खातों में साइबर ठगी से प्राप्त 1,02,32,794 रुपए होल्ड कराए गए।

अक्टूबर माह में साइबर सेल जयपुर पश्चिम द्वारा 28,76,267 लाख रुपए पीड़ितों के रिफंड कराए। अक्टूबर माह में अब तक 85 मोबाइल फोन रिकवर किए गए। इनकी बाजार कीमत 22,50,000 लाख रुपए। पुलिस ने इस माह में साइबर अपराध में काम में ली गई 100 फर्जी सिम ब्लॉक करवाई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि उनकी टीम पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए सभी टास्क को पूरा कर रही है। टीम निरंतर क्राइम कंट्रोल की दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here