September 16, 2024, 3:44 pm
spot_imgspot_img

अयोध्या धाम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग

जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष्य पर काशी ओर वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश की मांग की जा रही है। यहीं मांग अब राजस्थान में भी की जाने लगी है। राजधानी जयपुर के व्यापार महासंघ ने प्रदेश सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। महासंघ के कोषाध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल ने कहा कि भगवान रामलला अयोध्या में विराजमान होने वाले हैं।

यह दिन संपूर्ण भारत के लिए बहुत गौरव और सम्मान का हैं। राजस्थान भी अपने रामलला के इस भव्य आयोजन के एक-एक क्षण को उत्सव की तरह मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इसलिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि काशी के संतों ने भारत सरकार को पत्र लिखकर पहले ही इस 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर डाली हैं। अखिल भारतीय संत समिति ने लिखा कि 500 वर्षों का हमारा संघर्ष रहा है। बरसों इस दिन के लिए तपस्या की हैं। आज जब यह दिन निकट ही हैं तब इसे उत्साह के साथ मनाने के लिए अवकाश भी घोषित किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles