चौदह हजार जुआ राशि सहित पांच जुआरी गिरफ्तार

0
175
Five gamblers arrested with fourteen thousand gambling money
Five gamblers arrested with fourteen thousand gambling money

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चौदह हजार रुपये की जुआराशि भी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे सन्नी कुमार,गोविंद धामोनिया,सागर हडाला,चेतन राणावत और रवि जाजोटर को गिरफ्तार किया है और सभी रामगंज के रहने वाले है। जिनके पास से चौदह हजार रुपये की जुआ राशि भी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here