जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की नरैना थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डीजल चोरी करने के उपकरण और एक ट्रक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी कई राज्यों में डीजल चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुके है। महाराष्ट्र की यह गैंग पिछले कई सालों से इस काम को कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की नरैना थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प से डीजल चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश लाला काले पुत्र पिंटू काले, भीमा काले पुत्र झुंबर काले, गणेश पंवार पुत्र बालू पंवार तथा रामा पंवार पुत्र पन्या पंवार निवासी पारधी बस्ती तेरखेडा तहसील वासी थाना येरमला जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में सामने आया है कि वह महाराष्ट्र से राजस्थान में ट्रांसपोर्ट का सामान लोड करके लाते हैं। रास्ते मे जब ट्रक की टंकी में डीजल की मात्रा कम हो जाती है। मौका मिलते ही रात को ट्रक को हाईवे पर न चला कर लोकल रोड पर सुनसान जगह पेट्रोल पम्प के पास उतर जाते हैं। ट्रक को आसपास की होटल पर ले जाकर खड़ा कर देते हैं।
खाना बनाने लग जाते हैं। बदमाश पेट्रोल पंप के पीछे से टैंक में पाइप डालकर 200 से 300 मीटर तक मौका स्थिति के अनुसार छोटे-छोटे हैंडपंपों की मदद से डीजल से जरीकन भर लेते हैं। जरीकन भरने के बाद ट्रक को बुलाकर ट्रक की टंकी भर लेते हैं। शेष जरीकन ट्रक में रख लेते हैं।
आवश्यकतानुसार ट्रक की टंकी में डाल लेते हैं। आरोपी महाराष्ट्र से 30-40 लीटर डीजल लाते हैं। वापस महाराष्ट्र जाते वक्त ट्रक की दोनों टंकियां और जरीकन भरकर ले जाते हैं। घर पर खेती आदि के लिए ट्रैक्टर मे डाल लेते है।
गौरतलब है कि 3 दिसम्बर को दिनेश सिंह खंगारोत ने नरैना थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पेट्रोल पम्प पर शाकंभरी किसान सेवा केन्द्र ग्राम मरवा पर रात को अज्ञात व्यक्ति डीजल चोरी कर के ले गए।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज देख कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों तक पहुंची।