जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद के मातहत आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री गणेश जी महाराज में गणेश चतुर्थी महोत्सव सात सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर सुबह पांच से रात्रि नौ बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा। इस मौके पर मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। विशेष श्रृंगार कर मोदक का भोग लगाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह मंदिर जयपुर को बसाने से पूर्व रक्षपाल गणेशजी के रूप में प्रसिद्ध है। पहले आमेर जाने का रास्ता घाटी से न होकर इस मंदिर के पास से था। आमेर से जयपुर जाने के मार्ग में यही मंदिर था। यहां गणेशजी के साथ हनुमान जी भी विराजित है। इसी मंदिर की तर्ज पर तत्कालीन जयपुर नरेश ने जयपुर के सभी प्रमुख द्वारों पर गणेश जी और हनुमान जी मूर्तियां स्थापित करवाई।