जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री गणेश मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया गणेश जी महाराज की प्रातः काल प्रभात फेरी निकली गई।
महिलाओं ने भजन गाते हुए प्रभात श्री निकाली और ध्वजा पूजन किया गणेश जी महाराज का नवरत्न श्रृंगार किया। गया गणेश जी महाराज को विभिन्न प्रकार के हीरे मोती पन्ना माणक मोती और अनेक प्रकार की धातुओं की मालाओं से श्रृंगारित किया गया । गणपति अथर्वशीर्ष गणपति सहस्त्रनामावली का पाठ किया गया।