जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर भूखंड बेचने गिरोह के दो शातिर बदमाश अजय पारीक निवासी जगतपुरा जयपुर और अनूप चौधरी उर्फ गुड्डू निवासी रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के बाहर फरारी काट रहे थे। इन लोगों के पास खर्चे के रुपये खत्म हो जाने पर अपने परिचितों से रुपये लेने के लिए जयपुर आए तो पुलिस को सुराग मिलते ही पकड़ लिया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि फर्जी दस्तावेज बना कर जेडीए पट्टा जारी करवाने में कई लोगों के नाम सामने आए है।
जो गैंग के रूप में साथ मिलकर काम करते है। आरोपित ने पट्टा गिरवी रख कर सत्तर लाख रुपये भी प्राप्त किए और साथ ही आदतन अपराधी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किए जेडीए पट्टे को भी जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर जेडीए पट्टे के आधार पर प्लॉट का बेच कर आमजन के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के रूप में काम करते है।
जिनमें कुछ लोग ऐसे डम्मी व्यक्ति की तलाश करते है। जो गरीब तबके का हो तथा जिसके आगे पीछे कोई नहीं हो। इस प्रकार गरीब तबके के व्यक्ति को चिन्हित कर उसके नाम से सोसायटी फर्जी दस्तावेज तैयार करते है। फर्जी दस्तावेज गैंग का एक सदस्य तैयार करता है।
सोसायटी के फर्जी तरीके से तैयार किए गए दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा बनवाने के लिए कुछ लोग सक्रिय रूप से जेडीए में संपर्क करते है तथा बड़ी चालाकी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर जेडीए पट्टे के आधार पर प्लॉट का बेच कर सदोष लाभ प्राप्त करते है। गौरतलब है कि इस प्रकरण की वारदात करने वाली गैंग के सदस्यों ने पूर्व में गिरफतार आरोपित कैलाश शर्मा का डम्मी व्यक्ति के रूप में उपयोग करते हुए भूखण्ड का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर, जेडीए पट्टे को 70 लाख रुपये में गिरवी रखवा दिया था।