आईएएस ने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर छबि खराब करने का कराया मामला दर्ज

0
65

जयपुर। अशोक नगर थाने में देवस्थान विभाग के सचिव ने फेंक मैसेज तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद की छबि को खराब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईएएस की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित देवस्थान विभाग के उप शासन सचिव आलोक कुमार सैनी (55) का आरोप है कि 27 अक्टूबर को वो सचिवालय के रुम 4210 में एक मीटिंग में थे। इसी दौरान अनजान व्यक्तियों की ओर से एक फेक मैसेज तैयार कर वॉट्सऐप के ग्रुप्स में वायरल किया गया है। जिससे देवस्थान विभाग और देवस्थान विभाग के सचिव आईएएस डॉ. समित शर्मा की छवि धूमिल हुई है। देवस्थान विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा के नाम से हिंदू देवी-देवताओं और पुजारियों को लेकर फर्जी टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं।

ये फेक मैसेज सनातन राष्ट्र, भागवत भक्ति, टीम ब्राह्मण ऑफिसर्स और न्यूज मीडिया ग्रुप्स में वायरल किए गए है। जानबूझकर फेक मैसेज तैयार कर डिपार्टमेंट और सचिव की छवि खराब करने, जनता में भ्रम फैलाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से प्रसारित किया गया है।

विभाग की ओर से फेक मैसेज तैयार कर प्रसारित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here