जयपुर। मुहाना थाना इलाके में झूठी शादी रचाकर महिला घर से 10 लाख रुपए के जेवरात ले गई और अब वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भोमिया नगर निवासी नंदकिशोर जांगिड ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपी कैलाश, दुर्गालाल , ज्योति और ललिता ने मिलीभगत कर शादी का झांसा देकर उसके घर से 10 लाख रुपए के जेवरात पार कर लिए।
शादी से पहले ही आरोपी गर्भवती थी और अब वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपए सहित अन्य सामान मांग रहे है। ऐसा नहीं करने पर आरोपी उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।