अपहरण कर युवक और उसके साथी को लूटा, अश्लील विडियो भी बनाया

0
270
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दो युवक को कार समेत अपहरण कर लिया और उनके मारपीट ढाई लाख रुपए और अन्य सामान छीन लिए। आरोपियों ने उनके अश्लील वीडियो भी बना लिए।
जांच अधिकारी एसआई शिवचरण ने बताया कि श्याम सरोवर गजसिंहपुरा निवासी कैलाश नारायण सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि 6 जनवरी को वह मुकेश बैरवा के साथ घर से पेट्रोल भरवाने गए थे। वापस लौटने के दौरान मोक्षधाम के सामने मांगियावास में टॉयलेट करने रुके तो वहां पर एक सफेद रंग की एक कार आकर रुकी। कार में से 6 युवक और दो युवतियों उतरी।

सभी ने उन्हें कार के साथ अगवा कर लिया और रिंग रोड पर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कार में रखे 2.20 लाख और जेब में रखे 15000 रुपए छीन लिए। बदमाशों ने मारपीट कर उनसे मोबाइल व एटीएम के पासवर्ड भी ले गए। बदमाशों ने उन पर शराब डाल दी और लड़कियों के साथ उनके अश्लील विडियों बना लिए। इसके बाद आरो पियों ने उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। बदमाश उन्हें वहां पर छोड़कर भाग निकले। इस मामले में बदमाशों की पहचान के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here