जयपुर। जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था (रजिं) के तत्वाधान में 31वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दो फरवरी 2025 (बसंत पंचमी) को महात्मा ज्योतिबा फुले बहु उपयोगी भवन सायपुरा सांगानेर जयपुर में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां संस्था की ओर से बड़ी जोर-शोर से चल रही है।
जयपुर जिला माली समाज संस्था (रजि) के अध्यक्ष रोशन सैनी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों,कार्यकारिणी सदस्यों, भामाशाहों एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। साथ ही समाज के लोगों से अपील की है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित होने जा रहे विवाह परिचय सम्मेलन में अधिक समाज वधु पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए।
जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि 31वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दो फरवरी 2025 (बसंत पंचमी) को महात्मा ज्योतिबा फुले बहु उपयोगी भवन सायपुरा सांगानेर जयपुर में किया जाएगा। वहीं इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में माली (सैनी) समाज के कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिन्हे समाज के गणमान्य व्यक्तियों समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्शिवाद दिया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह में वर -वधु को आशीर्वाद देते हुए उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,कन्या भू्रण हत्या कानूनी अपराध है, पानी बचाओ-बिजली बचाओं, पहले विधा दान-फिर कन्यादान आदि बातों का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
जिसके चलते प्रथम विवाह परिचय सम्मेलन एक दिसम्बर को 2024 को नई बगीची (मालियों की ) आनंदपुरी जयपुर पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सामूहिक विवाह का दूसरा विवाह परिचय सम्मेलन 29 दिसम्बर को श्याम वाटिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास सांगानेर जयपुर आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है। सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगता है।