September 14, 2024, 4:11 am
spot_imgspot_img

भारतीय जनसंचार संस्थान के 55वें दीक्षांत समारोह में 700 से अधिक छात्रों को पीजी डिप्लोमा प्रदान किये गये

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 55वां दीक्षांत समारोह आज, 10 जनवरी, 2024 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आईआईएमसी दिल्ली, आईआईएमसी ढेंकनाल, आईआईएमसी आइजोल, आईआईएमसी अमरावती, आईआईएमसी कोट्टायम और आईआईएमसी जम्मू के 2021-22 और 2022-23 बैच के 700 से अधिक छात्रों ने दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया।

छात्रों को हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, उड़िया पत्रकारिता, मराठी पत्रकारिता, मलयालम पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता तथा डिजिटल मीडिया में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किये गये। इसके अलावा दोनों बैच के 65 विद्यार्थियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के 55वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने स्नातक छात्रों से कहा कि आईआईएमसी जैसे संस्थानों से स्नातक करने वाले भावी पत्रकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हम फेक न्यूज और गलत सूचना के प्रसार के खिलाफ लड़ाई लड़ें।

उन्होंने कहा कि आज कोई भी जानबूझकर गलत सूचना फैलाने के लिए डिजिटल साधनों का उपयोग कर सकता है और ‘डीपफेक’, फेक न्यूज तथा गलत सूचना पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छात्रों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इन चुनौतियों के बीच नागरिकों को सटीक जानकारी मिले और तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार रहा जाए।

पूर्व राष्ट्रपति ने स्नातक छात्रों से अधिक टीआरपी हासिल करने के लिए सनसनीखेज खबरों की प्रवृत्ति से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाने के प्रति आगाह किया और सभी से पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2047 तक विकसित भारत बनाने की शक्ति युवाओं के हाथों में है और उन्हें इस शक्ति का उपयोग सूझबूझ से करना चाहिए।

कोविन्द ने जनसंचार में शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में आईआईएमसी की पहचान की चर्चा की। उन्होंने भारतीय पत्रकारिता में आईआईएमसी के पूर्व छात्रों के महत्वपूर्ण योगदान का संज्ञान लिया और पत्रकारिता में करियर बनाने के संबंध में छात्रों को तैयार करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की सराहना की।

इस अवसर पर आईआईएमसी के अध्यक्ष आर. जगन्नाथन, आईआईएमसी की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर और आईआईएमसी के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी सहित संस्थान के संकाय और स्टाफ भी उपस्थित थे। आईआईएमसी की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर ने प्रत्येक छात्र को उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक व्यापक विकास के अवसर प्रदान करने के बारे में आईआईएमसी की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles