जयपुर। एकादशी पर श्याम मंदिरों में दरबार सजाकर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से शनिवार शाम को सेक्टर 113 स्थित श्याम पार्क में श्री श्याम एवं पितृ अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम प्रभु का दरबार सजाकर अनेक कलाकारों ने खाटूनरेश का गुणगान किया। गणेश वंदना और गुरु वंदना के बाद भजन गायकों ने श्राद्ध पक्ष में दिवंगत पितृों के निमित्त भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी।
इससे पूर्व शाम को श्री राधे रानी महिला मंडल की धार्मिक यात्रा सेक्टर 119, थड़ी मार्केट के वीर हनुमान मंदिर से गाजेबाजे के साथ श्री श्याम पार्क पहुंची। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि चिंता हरण काले हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के मंगल प्रवचन और सत्संग का आयोजन हुआ।
कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी अरदास कीर्तन किया गया। श्री श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महाआरती की गई। श्री श्याम मस्त परिवार सेवा समिति के सदस्यों ने श्याम प्रभु को भजनों से रिझाया। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच शुरू हुआ भजनों का सिलसिला देर रात तक चला ।