जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने के बहाने युवक भगा ले गया और फिर उसके साथ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। मामले की जांच एसीपी (वैशाली नगर) सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जनवरी की शाम उसकी 18 वर्षीय बहन लापता हो गई। रात करीब 8.30 बजे करणी विहार थाने में लापता बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई। ढूंढने के दौरान 18 फरवरी को बहन के सांगानेर थाने में होने का पता चला। करणी विहार थाने से एक महिला कांस्टेबल के साथ सांगानेर थाने गए, जहां से बहन को करणी विहार थाने लाकर पूछताछ के बाद घर भेज दिया।
बहन को डरा-सहम देखकर एनजीओ से सम्पर्क किया। एनजीओ की काउंसिलिंग में बहन ने बताया कि 29 जनवरी को दिलखुश नाम का लड़का बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर ले गया। 8-9 दिन पहले रंगोली गार्डन के पास बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद एक काली गाड़ी में दिलखुश व अज्ञात महिला उसे सवाई माधोपुर ले गए, जहां गंगापुर सिटी में अज्ञात जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। उन्होंने मोहित और लादेन नाम के दो लोगों के पास उसे छोड़ दिया। दोनों आरोपी दोस्तों ने भी बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जयपुर। कोटपुतली-बहरोड में दुष्कर्म पीड़िता पर जान लेवा हमले में मामले में पुलिस विवादों में घिरती नजर आ रही है। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट में प्रेम प्रसंग के चलते पूर्व प्रेमिका की हत्या के प्रयास की घटना के खुलासे की बात लिखी। पुलिस के इस आरोप के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही महिला संगठनों ने इसकों लेकर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस की ओर से 26 फरवरी को प्रेस नोट जारी किया गया था।
इसमें प्रेम प्रसंग के चलते हुए पूर्व प्रेमिका की हत्या के प्रयास की घटना के खुलासे की बात लिखी है। नोट में आईजी जयपुर रेंज उमेश दत्ता और कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा के नाम का जिक्र है। नोट में सबसे पहली लाइन लिखी है- प्रेम प्रसंग के चलते हुए पूर्व प्रेमिका के प्रयास की घटना में प्रागपुरा पुलिस ने किया खुलासा। आगे लिखा- सभी आरोपियों को 18 घंटे में डिटेन किया और एक गंडासा, पिस्तौल और बाइक को बरामद किया है।
पीडिता का एसएमएस में उपचार जारी, हालात गंभीर
कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में 24 फरवरी की शाम राजेंद्र यादव , महेश उर्फ महिपाल और राहुल गुर्जर ने 25 साल की रेप पीड़िता और उसके भाई पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने गंडासे से एक के बाद एक कई वार किए थे। वर्तमान में पीडिता एसएमएस अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही है। पीडिता की हालात गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के भाई का कहना है कि सभी बातें झूठी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से लेकर बयान लेने तक में समय लगाया। उसकी बहन अस्पताल में जिदंगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उनकी कार्यप्रणाली पर जो सवाल उठ रहे हैं, उससे वो बच सकें।
राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि पुलिस का यह बयान जारी करना, युवती पर हमले का कारण प्रेम प्रसंग था। यह नैतिकता के आधार पर सही नहीं है।
जयपुर। करधनी थाना इलाके में लुटेरी दुल्हन घर से नकदी और जेवरात लेकर भाग निकली। पीडित और युवती की डेढ़ लाख रुपए देने के बाद मंदिर में शादी हुई थी। शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन गहने-कैश चुराकर ससुराल से भाग निकली। जांच अधिकारी एएसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि करधनी निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने 29 साल के बेटे की शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। एक रिश्तेदार के जरिए पता चला कि किशनगढ़ (अजमेर) निवासी प्रीतम शर्मा लड़के-लड़कियों की शादी करवाने का काम करता है।
जनवरी-2024 में सम्पर्क करने पर प्रीतम शर्मा मिलने के लिए उनके घर आया। बातचीत के दौरान हाथरस (उत्तर प्रदेश) निवासी पिंकी नाम की लड़की के बारे में बताया। शादी करवाने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की। लड़की दिखाकर बेटे की शादी करवाने पर 1.50 लाख रुपए देना तय हो गया। 24 जनवरी को प्रीतम शर्मा और उसका परिचित पदम जैन घर आए। 500 रुपए का स्टाम्प दिखाते हुए कहा कि उसने लड़की वालों से बात कर ली है। लड़की वालों को मिलने के लिए जयपुर बुला लिया है।
शादी करवाना तय कर 50 हजार रुपए लेकर दोनों चले गए। 28 जनवरी को दोनों आरोपियों के साथ पिंकी और उसकी दीदी-जीजा शालू-जितेन्द्र आए। लड़की पसंद होने पर शादी की तय कर बाकी के 1 लाख रुपए भी ले लिए। दोनों पक्षों में उसी दिन शादी करवाना तय हुआ। जयसिंहपुरा खोर स्थित एक मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली। कानोता स्थित एक दुकान पर स्टाम्प पेपर पर लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट बनवाया गया। दूल्हा अपने साथ दुल्हन को लेकर घर आ गया।
2 दिन ससुराल मे रुकने के बाद 30 जनवरी की शाम को दुल्हन पिंकी ससुराल से भाग निकली। काफी तलाश के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं लगा। शादी करवाने वाले प्रीतम से सम्पर्क करने पर उसने पता लगाने की बात कही। जब घर की अलमारी चेक की तो उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब व बिछिया, कैश और मोबाइल गायब मिला। लुटेरी दुल्हन के घर से गहने-कैश चोरी कर भागने के बारे में बताने पर प्रीतम ने रुपए लौटने से मना कर दिया।
जयपुर। शहर में एक लड़के-लड़की को गले मिलना भारी पड़ गया। किसी ने उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 19 वर्षीय की बेटी और क्लासमेट के गले मिलने का अनजान दो लड़के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। शनिवार दोपहर स्टडी के बाद बेटी पापड़वाले हनुमानजी मंदिर में दर्शन करने गई थी। मंदिर के पास ही उसका क्लासमेट मिल गया। आपस में दोनों बातचीत करने लगे। शाम करीब 4.30 बजे घर जाने से पहले दोनों गले मिल रहे थे।
इस दौरान अनजान दो लड़कों ने उनका गले मिलने का वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर बेटी को धमकाया कि हमारे से भी गले मिल। नहीं तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। अश्लील बातें बोलकर दोनों को धमकाने लगे। वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में रुपए मांगे। गाली-गलौज कर बार-बार धमकाने पर क्लासमेट ने 1 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। वहां से बेटी के निकलकर घर आने पर दोनों बदमाशों ने रोक लिया और रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बेटी ने घर से रुपए लेकर देने की कहा।
उसके बाद एक बदमाश ने क्लासमेट को पकड़े रखा। दूसरा बदमाश पीछे-पीछे घर तक आ गया। घर से 8 हजार रुपए लेकर बेटी ने दोनों बदमाशों को दे दिए। क्लासमेट को छोड़ने के बाद वीडियो डिलीट करने की कहा। बदमाशों ने कहा कि वीडियो हमारे मोबाइल में सुरक्षित है, रुपयों की आवश्यकता होगी तो कॉल कर देंगे। रुपए नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर देंगे। जैसे-तैसे डरी-सहमी पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने पेटीएम भुगतान वाले मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद ही अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर बदमाशों ने परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया।
जयपुर। राजधानी जयपुर में रिटायर्ड जज की बहू की नाक में एक बाबा ने दम कर रखा है। बाबा की करतूतों से परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में रहने वाली 31 साल की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उनके ससुर रिटायर्ड जज हैं। सितंबर 2023 में गणेश चतुर्थी के पर्व पर वह अपने परिवार के साथ रामगंज इलाके में स्थित गणेश मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर में राजू शर्मा (पंडित) नाम के व्यक्ति से सम्पर्क में आई।
उसने घरेलू बातों पर बातचीत कर मोबाइल नंबर ले लिए। 4-5 दिन बाद ही आरोपी बाबा राजू के कॉल आना शुरू हो गए। उसने पूजा पाठ, वास्तु शास्त्र और कर्मकांड संबंधित बातें बतानी शुरू की। मोबाइल कॉल पर बातचीत होने पर फिर धीरे-धीरे घरेलू बातों की जानकारी लेने लगा। इसके बाद आरोपी बाबा अभद्र टिप्पणियों के साथ अश्लील बातों पर उतर आया।
गंदा व्यवहार देखते हुए आरोपी के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बाद भी आरोपी नहीं माना। बात करने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर अश्लील बातें करने लगा। बिना पूछे और जानकारी के उसका मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाया। इसके साथ ही बैंक अकाउंट में भी रुपए डलवाए। पीड़िता ने आरोपी बाबा को र कॉल करने से मना कर दिया। चेतावनी देने के बाद भी आरोपी बाबा ने पीछा नहीं छोड़ा। मोबाइल कॉल और मैसेज कर परेशान करने लगा। पीछा छुड़ाने के लिए पीड़िता कॉल और मैसेज करने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक करती रही। हर तरीके से कॉन्टैक्ट खत्म करने के बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा।
मोबाइल कॉल और मैसेज बंद हो गए तो आरोपी बाबा ने नया तरीका निकाल लिया। 9 फरवरी 2024 से अश्लील लेटर भेजना शुरू कर दिया। लेटर में घरवालों को भी संबोधित करने लगा। एक लेटर में पति और घरवालों को मारने की धमकी दे डाली। अश्लील लेटर के साथ 14 फरवरी को आपत्तिजनक सामान भी रखकर भेज दिए। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने 18 फरवरी को पुलिस शिकायत की। जांच अधिकारी एसआई मंजू ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक हॉस्टल वार्डन से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी रेलवे में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार अलवर निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में हॉस्टल वार्डन के तौर पर काम करती है और यहीं पर रहती है। 2016 में उसके मामा ने उसकी मुलाकात पूरन सिंह से करवाई थी।
पूरन सिंह ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा है। इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे। कई साल गुजर जाने के बाद भी आरोपी ने उसके साथ शादी नहीं की और लगातार उसका देहशोषण किया। आरोपी ने पीड़ित ने अश्लील फोटो-वीडियो भी बना रखे है। आरोपी रेलवे में कार्यरत है। पीड़ित आरोपी की जहां-जहां पोस्टिंग रही वहां पर उसके साथ रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म
आदर्श नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं पुलिस के अनुसार कोटखावदा निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि शादी का झांसा देकर देकर राजू छीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका कई महीनों तक देह शोषण किया, लेकिन शादी नहीं की। आरोपी के झांसों से परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ मार्डन ड्रग्स (एमडी) की तस्करी करने वाले एक शातिर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 8.86 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। जब्त की गई एमडी ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ मार्डन ड्रग्स (एमडी) की तस्करी करने वाले तस्कर विष्णु सैनी निवासी रामनगर महेश नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 8.86 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। जो थाना इलाके में स्थित झोटवाड़ा रोड खूड हाउस की खाली पड़ी के सामने अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचने की फिराक में खड़ा था। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मुंबई। भारत के अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज घोषणा की है कि उसने वर्जिन प्लास्टिक से बने सिम कार्ड्स की जगह रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इसके लिए आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजैक्शंस के साथ साझेदारी की है। एयरटेल हमेशा से ही पर्यावरण के अनुकूल और ज़िम्मेदार सर्कुलर बिजनेस प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसी कड़ी में, एयरटेल ने आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजैक्शंस के साथ साझेदारी की है, जो आईडीईएमआईए ग्रुप का हिस्सा है। यह ग्रुप वित्तीय संस्थानों, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों और ऑटोमोटिव निर्माताओं के लिए भुगतान और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस प्रदान करता है।
एयरटेल भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जिसने रिसाइकिल प्लास्टिक से बने सिम कार्ड लॉन्च किए हैं। अब सिम कार्ड बनाने में वर्जिन प्लास्टिक की जगह रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। इस बदलाव से एक वर्ष में 165 टन से ज्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा। साथ ही, 690 टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा।
यह बदलाव एयरटेल के पर्यावरण संरक्षण के लिए उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और कंपनी इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। एयरटेल ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने नए तरीकों पर काम कर रही है, इसके लिए कंपनी अपने सप्लायर्स और अन्य बिजनेस साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रही ताकि उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का प्रोत्साहन मिले।
पंकज मिगलानी, डायरेक्टर, सप्लाई चेन, भारती एयरटेल ने कहा, “हम यह घोषणा करते हुए खुश हैं कि हम इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे आगे रहते हुए एक और पहल कर रहे हैं। एक ब्रांड के रूप में, हम पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और भारत के नेट ज़ीरो लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास करते हैं।आईडीईएमआईए के साथ हमारा सहयोग इस बात का प्रमाण है कि हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
राहुल टंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष – कनेक्टिविटी सर्विसेज, इंडिया, आईडीईएमआईए सिक्योर ट्रांजैक्शंस, ने कहा, “हमें एयरटेल के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी पर गर्व है। हम भारत में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और अपने ग्राहकों को ग्रीन सॉल्यूशन प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए एयरटेल को बधाई देते हैं। मैं ऐसे नवाचारों को संभव बनाने के लिए हमारी सभी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीमों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ।” (अनिल बेदाग )
Priyanka Chopra joins Jonas documentary 'To Kill a Tiger' as executive producer
मुंबई। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में विश्व स्तर पर प्रतीक्षित नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, टू किल ए टाइगर में शामिल हो गई हैं। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली यह फिल्म अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता की साहसी लड़ाई की कहानी बताती है।
प्रियंका ने प्रोजेक्ट से जुड़े अपने जुड़ाव की पुष्टि करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कहानी उनके साथ गहराई से जुड़ती है, खासकर जब वह नायक के रूप में उसी राज्य, झारखंड में पैदा हुई थीं। उन्होंने टोरंटो स्थित फ़िल्ममेकर निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर भी पोस्ट किया और इसे वास्तव में एक बेहतरीन कहानी बताई।
एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में प्रियंका का जुड़ाव प्रभावशाली कहानी कहने और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने की उनकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। जैसे ही नेटफ्लिक्स टू किल ए टाइगर के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रहा है। चोपड़ा जोनस की भागीदारी लचीलेपन और न्याय की इस शक्तिशाली कहानी में महत्वपूर्ण प्रत्याशा जोड़ती है।
Skoda Auto announces all-new compact SUV for India
मुंबई। जब भारतीय बाजार की बात आती है तो स्कोडा ऑटो इंडिया एक्सेलेरेटर पैडल से अपना पैर नहीं हटा रहा है। कुशाक और स्लाविया के बाद अपने तीसरे प्रमुख उत्पाद आक्रामक में, कंपनी ने एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की योजना की घोषणा की जो 2025 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च होगी।
घोषणा पर बोलते हुए, स्कोडा ऑटो ए.एस. के सीईओ क्लॉस ज़ेल्मर ने कहा, “भारत स्कोडा ऑटो के वैश्विक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, अपनी बाजार ताकत के कारण और आसियान सहित नए बाजारों में हमारे विस्तार के लिए विकास और विनिर्माण आधार के रूप में। और मध्य पूर्व. 2021 के बाद से भारत में हमारी बिक्री दोगुनी से अधिक हो गई है और अब हम भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किए गए मॉडलों की श्रृंखला का और विस्तार करके अगला कदम उठा रहे हैं।
2025 में आने वाली बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सेगमेंट जोड़ेगी। मुझे विश्वास है कि स्कोडा पोर्टफोलियो का विस्तार 2030 तक वोक्सवैगन परिवार के ब्रांडों के लिए लगभग 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के हमारे भारत के विकास लक्ष्य में योगदान देगा।