July 22, 2025, 3:26 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1455

प्राण -प्रतिष्ठा से पहले निकाली कलश यात्रा

0

जयपुर। खेजडे वाले बाबा ,बुडथल रोड ,गोनेर में सोमवार को ठाकुरजी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें एक ही परिधान में सैकड़ो की संख्या में महिला कलश यात्रा में शामिल हुई। जिसमें महिलाओं ने ठाकुरजी के भजन गाती हुई एक किलोमीटर की यात्रा तय की। ये कलश यात्रा ठाकुरजी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर खेजड़े वाले मंदिर पहुंची।

मंदिर पुजारी भौरी लाल ने बताया कि आगामी धार्मिक कार्यक्रम में रामदरबार ,राधा कृष्ण ,मीन अवतार ,दुर्गामाता व चौथ माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा 15 दिसंबर शुक्रवार को प्रात 11 बजे की जाएगी ।जिसके पश्चात दोपहर तीन बजे तक पूर्ण आहुति के बाद भक्तगणों को पंगत प्रसादी परोसी जाएगी।

बिहार समाज संगठन की कार्यकारिणी भंग

0

जयपुर। बिहार समाज संगठन की पिछली कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है नई कार्यकारिणी के गठन से पहले समाज के लोगों ने सोमवार को साधारण बैठक का आयोजन किया । जिसमें पुरानी कार्यकारिणी के पद धिकारियों ने घर -घर जाकर समाज के लोगों से सम्पर्क किया।

बैठक कि अध्यक्षता समाज के महासचिव सुरेश पंडित की । ये साधारण बैठक सिविल लाइंस स्थित पार्क में आयोजित की गई। जिसमें समाज के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।बैठक में मुख्या चर्चा समाज के चुनाव पर हुई। जिसमें समाज के सभी सदस्यों की अनुमति से पुरानी कार्यकारिणी भंग कर दी गई। सुरेश पंड़ित ने बताया कि दो दिन समाज के चुनाव नए सिरे से होने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

घर-घर जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का चलाएंगे अभियान

इस दौरान समाज के पदधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया है। जिसमें समाज के लोग जुड भी रहे है। चुनाव की आगामी रूप रेखा भी तैयार की जा रहीं है।

समाज के सदस्य जिसमें पवन शर्मा , चंदन मंडल,उमेश ठाकुर ,राम बाबू कुशवाहा, सिकंदर शाह, शेषनाथ तिवारी एवं सुरेश पंडित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए सभी लोग हर क्षेत्र में हर वार्ड में समाज के लोगों से मिलेंगे और उनको समाज में जुड़ने का प्रयास करेंगे बहुत ही जल्द यह समाज एक बहुत बड़ा संगठन के रूप में उभरेगा ।

श्रीराधा सरल बिहारी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा

0

जयपुर। टोंक रोड,बीलवा, मानपुर नांगल्या स्थित श्रीराधासरल बिहारी मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में दूसरे दिन परम श्रद्धेय आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने मात्र से व्यक्ति की भगवान में तन्मयता हो जाती है।

उन्होने कहा धर्म जगत में जितने भी योग, यज्ञ, तप, अनुष्ठान आदि किए जाते हैं,उन सब का एक ही लक्ष्य होता है कि हमारी भक्ति भगवान में लगी रहे मैं अहर्निश प्रतिक्षण प्रभु प्रेम में ही समाया रहूं। संसार के प्रत्येक कण में हमें मात्र अपने प्रभु का ही दर्शन हो। श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण मात्र से भक्त के हृदय में ऐसी भावनाएं समाहित हो जाते हैं और मन, वाणी और कर्म से प्रभु में लीन हो जाता है। श्री व्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत् के प्रारंभ में सत्य की वन्दना की गई है,क्योंकि सत्य व्यापक होता है सत्य सर्वत्र होता है और सत्य की चाह सबको होती है।

पिता अपने पुत्र से सत्य बोलने की अपेक्षा रखता है, भाई भाई से सत्य पर चलने की चेष्टा करता है, मित्र मित्र से सत्यता निभाने की कामना रखता है यहां तक की चोरी करने वाले चोर भी आपस में सत्यता बरतने की अपेक्षा रखते है, इसलिए प्रारंभ में श्रीवेदव्यास जी ने सत्य की वंदना से मंगलाचरण किया और भागवत कथा का विश्राम ही सत्य की वन्दना से किया, क्योंकि सत्य ही कृष्ण है सत्य ही प्रभु श्रीराम है सत्य ही शिव एवं सत्य ही मां दुर्गा है अतः कथा श्रवण करने वाला सत्य को अपनाता है सत्य में ही रम जाता है यानी सत्य रूप परमात्मा में विशेष तन्यमता आ जाती है माना जीवन का सर्वश्रेष्ठ परम धर्म यही है कि जीवन में अपने इष्ट के प्रति प्रगाढ भक्ति हो जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि श्रीव्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत में निष्कपट धर्म का वर्णन किया गया है जो व्यक्ति निष्कपट हो, निर्मत्सर हो उसी व्यक्ति की कथा कहने एवं कथा श्रवण करने का अधिकार है उन्होने बताया कि श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण करने का संकल्प लेने मात्र से अनिरूद्ध के पितामह श्रीकृष्ण भक्त के हृदय में आकर के अवरूद्ध हो जाते है।

आयोजक सरला गुप्ता रजनीश गुप्ता ने बताया कि आगे महोत्सव के तहत श्रीवराह अवतार, श्रीकपिलोख्यान, श्रीशिवपार्वती चरित्र और ऋषभदेव अवतार की कथा सुनाएंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञानयज्ञ के तहत श्रीप्रहलाद चरित्र,समुद्र मंथन लीला,श्रीराम जन्मोत्सव के बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 13को श्रीकृष्ण बाल लीला,माखनचोरी लीला व गोवर्धन लीला व 15को श्रीमहारास लीला,गोपी गीत व द्वारिका लीला की कथा सुनाएंगे। उन्होंने महोत्सव के अंतिम दिन 15 को श्रीनवयोगेश्वर संवाद, द्वादश स्कंध के बाद कथा की पूर्णाहुति होगी। 15 दिसम्बर तक कथा रोजाना दोपहर 2बजे से साम 6बजे तक होगी।

सवाई मानसिंह अस्पताल: डॉक्टरो ने पांच साल से पेट में दर्द महिला के बिना किसी चीड़फाड़ और खून के किया ऑपरेशन

0
Sawai Mansingh Hospital: Doctors performed the operation without any incision and blood.
Sawai Mansingh Hospital: Doctors performed the operation without any incision and blood.

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने पेट दर्द से परेशान 45 वर्षीय महिला के सर्जरी कर राहत दी है। डॉक्टरों के द्वारा रोबोटिक सर्जरी से बारीकी से तिल्ली निकालकर पैनक्रियाज को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा गया। ऐसे में डॉक्टरों का दावा है कि इस तरह का ऑपरेशन रोबोटिक के जरिए राजस्थान के सरकारी अस्पताल में पहला है। एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया कि पिछले पांच साल से परेशान महिला के पेट दर्द की परेशानी को लेकर ओपीडी कक्ष में आने के बाद मरीज का इंवेस्टीकेशन करवाया गया।

जाँच में पाया गया कि खून का थक्का भोजन नली की सभी नसों में चला गया जिससे की भोजन नली ने काम करना बंद कर दिया और भोजनोपरान्त उसे पेट में दर्द होने लगा साथ ही तिल्ली की खून की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो गई और तिल्ली ने पूर्ण रूप से अपना काम करना बंद कर दिया और उसमें मवाद होना पाया गया। उसके पैनक्रियाज में लगातार इंफेक्शन के कारण भोजन नली की सभी नर्सों के साथ तिल्ली की खून की सप्लाई भी बंद होने से तिल्ली में मवाद पड़ गई और उसे लगातार दर्द रहने लगा और तिल्ली की साइज़ पहले से भी दोगुनी हो गई यह सब देखते हुए मरीज़ का रोबोर्टिक के जरिए ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया टीम डॉक्टर सुनील चौहान एवं डॉक्टर कंचन चौहान तथा नर्सिंग स्टाफ़ सुनील एवं दीपा का सहयोग रहा।

ना खून चड़ा ना चिरफाड़ हुई और कर दिया ऑपरेशन

डॉक्टरों के द्वारा करीब तीन घंटे तक महिला का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज को खून की कमी तक नहीं होने दी और बिना खून चढ़ाये ही मरीज का सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया अमूमन ऐसे ऑपरेशन में मरीज को एक से दो यूनिट खून की आवश्यक पड़ती है। लेकिन इस ऑपरेशन में मरीज को खून की आवश्यक नहीं हुई। साथ ही क़रीब 20 सेंटीमीटर बड़ी तिल्ली को मात्र 1 सेंटीमीटर के चीरे से मोरसिलेटर मशीन की मदद से बाहर निकाला गया और क़रीब छह घंटे बाद ही मरीज़ को खाना पीना एवं घूमना शुरू कर दिया ऑपरेशन के अगले दिन से ही मरीज़ को ददे से छुटकारा मिल गया और अब मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे खून पतला होने की दवाइयाँ शुरू कर दी गई है जिससे कि बाक़ी खून की नसों में जमा हुआ खून का थक्का भी निकल जाएं और वह पहले की तरह सामान्य जीवन जी सके।

दर्द से परेशान महिला के 20 दिन में 10 किलो कम हुआ वजन

दर्द से परेशांन महिला के कोई भी तरल पदार्थ लेने से भी पेट में दर्द रहने लगा और दिन प्रतिदिन वजन गिरने लगा। साथ ही उल्टी एवं साँस लेने में भी दिक़्क़त होने लगी। पिछले 20 दिनों में क़रीब 8-10 किलो वजन एक दम से कम होने के कारण मरीज के चिंता होने लगी जिससे अस्पताल में दिखाने को लेकर मरीज का रोबोटिक के जरिए ऑपरेशन करने का निर्णय डॉक्टरों ने दिया

गोगामेड़ी हत्याकांड मामला : शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी का हुआ मेडिकल

0
Gogamedi murder case: Rohit Rathore and Nitin Fauji arrested from Chandigarh
Gogamedi murder case: Rohit Rathore and Nitin Fauji arrested from Chandigarh

जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को सोमवार एसएमएस अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस सुरक्षा में गोगामेडी हत्याकांड के आरोपी शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जहां उनका एक्सरे आदि करवाया गया लेकिन आरोपियों के मेडिकल के दौरान इमरजेंसी के बाहर अन्य एंबुलेंस खड़ी रही। इस दौरान एंबुलेंस के साथ आए परिजनों की वहां पर तनातनी की स्थिति भी बनी। लोगों ने इस बात का भी विरोध जताया कि आरोपियों का यहां पहले नंबर आ रहा है जबकि इमरजेंसी के मरीजों को जगह नहीं दी जा रही।

इस दौरान करीब 15-20 मिनट अन्य 3 एंबुलेंसों को इमरजेंसी में जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। आरोपियों को मेडिकल के बाद पुलिस वापस लेकर रवाना हो गई। इसके बाद अन्य मरीजों को वहां जाने दिया गया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े घर में घूस कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के आरोपी शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड का मेडिकल कराया गया। पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच शूटर्स को सोडाला थाना से एसएमएस अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने भी आरोपियों का विरोध जताया।

Sukhdev Gogamedi murder case: वेपन पेडलर पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा गिरफ्तार

0
Sukhdev Gogamedi murder case: Weapon peddler Pooja Saini alias Pooja Batra arrested
Sukhdev Gogamedi murder case: Weapon peddler Pooja Saini alias Pooja Batra arrested

Sukhdev Gogamedi murder case: जयपुर पुलिस ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के वेपन नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए गोगामेडी हत्या से पूर्व एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली एक महिला वेपन पेडलर पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को गिरफ्तार किया गया है।वहीं उसका पति महेंद्र कुमार फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के वेपन नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए वेपन पेडलर पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा को प्रताप नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित पूजा सैनी ने गोगामेडी हत्या से पूर्व एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखा था। जो प्रताप नगर के जगतपुरा स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में किराए के एक फ्लैट में रहती थी।

इस पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित महिला का पति महेन्द्र कुमार उर्फ समीर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। फरार महेन्द्र कुमार कोटा का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट,हथियार तस्करी इत्यादि दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को घटना के दो दिन यह इनपुट मिला था कि आरोपित नितिन फौजी वारदात से पूर्व प्रताप नगर में कहीं ठहरा था। इसके बाद पुलिस टीम ने 24 से 25 घंटे लगातार पैदल चलकर डोर टू डोर सर्वे करने के बाद कामयाबी मिली।

गिरफ्तार आरोपी महिला पूजा सैनी से पूछताछ में सामने आया कि रोनी राजपूत ने हिसार से किराए की टैक्सी से नितिन फौजी 28 नवम्बर को जयपुर प्रताप नगर फलेट में भेजा। जहां महेन्द्र उर्फ समीर अपने मोबाइल से रोहित गोदारा और विरेन्द्र चारण की नितिन से बात करवाया था। वारदात वाले दिन महेन्द्र कुमार ने आधा दर्जन से अधिक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस दिलवाए। जहां आरोपित नितिन ने दो पिस्टल और दो मैग्जीन रखी और साथ ही एक अतिरिक्त मैग्जीन और पिस्टल दूसरे शूटर के लिए रख ली।

साथ ही महेन्द्र कुमार ने 50-50 हजार रुपये की दो नोटों की गड्डी नितिन फौजी को दी। इसके बाद वारदात वाले दिन महेन्द्र कुमार अपनी गाड़ी में बैठा कर अजमेर रोड पहुंचा,जहां रोहित राठौड को लिया और पिस्टल और रुपये की गड्डी दी। इसके बाद महेन्द्र उन्हे वहां छोड कर चला गया। महेन्द्र कुमार के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को कई वाहनों की आरसी,पैन कार्ड,आधार कार्ड सहित हथियार तस्करी के लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के नेटवर्क संचालित करने सुराग मिले है। लॉरेंस गैंग की ओर से जयपुर में घटित की गई कई गंभीर वारदातों या घटित होने से पहले रोकी गई वारदातों में हथियार सप्लाई महेन्द्र कुमार और उसकी पत्नी की ओर से किए गए है।

दोनों एक साथ जाकर हथियार सप्लाई करते है जिससे किसी को शक न हो। इसके अलावा राजू ठेहट हत्याकांड में यह बात सामने आई है कि जयपुर में एक एके 47 किसी को दी गई थी। इस संभावना से इनकार किया नहीं जा सकता है यह वहीं एके 47 है। फरार महेन्द्र कुमार उर्फ समीर ने रोहित राठौड़ को मोटर साईकिल खरीदने के लिए 20 हजार रुपयें दिये गये थे। उक्त रुपयें देकर डाउनपेमेन्ट से रोहित राठौड़ ने मानसरोवर स्थित एसपी मोटर्स से एक मोटरसाईकिल टीवीएस स्पोर्ट्स स्वयं के नाम से 29 नवम्बर को खरीदी थी।

रोहित राठौड़ ने घटना वाले दिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मकान के साईड में गली में इस मोटरसाईकिल को खड़ा किया तथा दो हैलमेट लगाये तथा चाबी अपने पास रख ली। इस मोटर साईकिल से दोनों शूटर्स को फरार होना था। घटना के बाद जैसे ही दोनों शूटर्स इस मोटर साईकिल वाले स्थान पर पहुँँचे तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं मिली। इस कारण स्कूटी छीन कर भागना पड़ा। जहाँ मोटर साईकिल खड़ी की गई थी। उसके सामने निर्माण कार्य चल रहा था। मोटर साईकिल के पास किसी के नहीं आने पर मजदूरों ने उसे दूसरी साईड में खड़ा कर दिया। इस कारण शूटर्स इस मोटरसाईकिल को नही देख पाये व उसका उपयोग नही कर सके। इस मोटर साईकिल को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज 18 दिसंबर तक सत्यापन के लिए जमा कराने होंगे

0

जयपुर। पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा में अस्थाई रूप से चयन किए गए 92 अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर 2023 तक अपने समस्त मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए पुलिस मुख्यालय में जमा कराने होंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में अस्थाई रूप से चयन सूची पर लिये गये 92 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए 18 दिसंबर 2023 तक जमा कराने का प्रोग्राम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मित्तल ने बताया कि सशर्त रूप से प्रोविजनल अभ्यर्थियों को उनके नाम के सम्मुख अंकितानुसार दस्तावेज जमा कराने है। साथ ही अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, सन्तान संबंधी घोषणा पत्र तथा राज्य एवं केंद्र में कार्यरत कर्मियों को विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति तथा तीन प्रतियो में अटेस्टेशन फॉर्म की पूर्ति एवं प्रमाणित कर निर्धारित तिथि को पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर 820 में जमा करना है।

डीजीपी ने रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां के लिए राज्य व्यय अनुवीक्षण दल की प्रशंसा की

0

जयपुर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के दौरान व्यय निगरानी तथा धनबल के दुरुपयोग को रोकने व निगरानी के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त राज्य व्यय अनुवीक्षण दल द्वारा की गई शानदार मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड उपलब्धियां के लिए आईजी विकास कुमार समेत पूरे दल की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में इसी प्रकार के कार्य करते रहने को प्रेरित किया।

पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में आईजी विकास कुमार और उनकी टीम द्वारा चुनाव के दौरान सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करते हुए सेल की उपलब्धियों के उपलक्ष में डीजीपी मिश्रा, डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर राजीव शर्मा एवं एडीजी आर्म्ड बटालियन विशाल बंसल को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव के दौरान व्यय निगरानी तथा धनबल के दुरुपयोग को रोकने व निगरानी के लिए आईजी आर्म्ड बटालियन विकास कुमार को नोडल अधिकारी तथा सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। आईजी कुमार के नेतृत्व में आरएसी रेंज कार्यालय में 4 अगस्त को स्टॉर्म क्लब व्यय अनुवीक्षण चुनाव सेल का गठन किया गया।

इस सेल द्वारा चुनाव के दौरान व्यय निगरानी तथा धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार किए गए। जिसमें विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन यथा मदिराधर, मोनाको, जैकपोट, नकास्सी, विक्ट्रेर शॉट 72, ब्लड मून चलाए गए। इस दल की शानदार मॉनिटरिंग और नवाचार की वजह से इस चुनाव के दौरान राज्य में कुल 436 करोड़ की जब्ती की गई जबकि गत विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कुल 69 करोड़ की जब्ती की गई थी।

बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर सोने के टॉप्स लूट फरार

0

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर कान में पहने सोने के टॉप्स लूट कर फरार हो गए। पीडित महिला काफी देर बाद घर पहुंची। इधर लूट की वारदात का पता चलने पर परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी।

जांच अधिकारी एसआई मुकेश ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला पार्वती देवी घर के बाहर घूम रही थी। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आकर पैर छूने लगा। और कहा कि उसकी नौकरी लग गई है। इसलिए उसकी मां ने उसे बुलाया है। इसके बाद पीडिता को सम्मोहित कर उसे बाइक पर बिठा कर घर से दूर ले गया। जहां आरोपित ने बुजुर्ग महिला से उसके सोने के टॉप्स खोल कर उसे देने के लिए कहा।

महिला ने तुरंत टॉप्स उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी ने वृद्ध महिला को एक दुकान पर जाकर कुछ सामान लेने के लिए भेजा। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकला। महिला दुकान पर गई,लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया कि वह दुकान पर क्या लेने आई हैं। इसके बाद महिला किसी तरह अपने घर तक पहुंची। जहां परिवार को महिला की हालत देख कर समझ आ गया कि उनके साथ किसी ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं। इस पर पुलिस को जानकारी दी।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इस पर आरोपी युवक महिला को ले जाता हुआ दिखाई दिया। साथ ही कॉलोनी में घुसते हुए भी दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। उसके पास से सोने के टॉप्स भी बरामद कर लिए गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं कि उसने कैसे वृद्धा को सम्मोहित किया था।

अरिहंत ग्लोबल (AGSIPL) का 10वां वार्षिकोत्सव संपन्न

0

जयपुर। डिजिटल मार्केटिंग और मोबाइल एडवरटाइजिंग सर्विसेज में राजस्थान की अग्रणी संस्था अरिहंत ग्लोबल (AGSIPL) ने अपना 10वां वार्षिकोत्सव मनाया । जयपुर के दुर्गापुरा स्थित प्रधान कार्यालय में शहर के गणमान्य लोगों के सानिध्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीकर शहर में 1997 में छोटी उम्र में डोर टू डोर पापड़ विक्रय कर सेल्स मार्केटिंग की कला में निपुण कंपनी के नेतृत्वकर्ता राहुल कुमार जैन ने सुनीता जैन के साथ वर्ष 2013 में इस संस्था की नींव डालकर कामयाबी की श्रृंखला की शुरुआत की , जिसका उद्देश्य मात्र ग्राहक सर्वोपरी है।

दुर्गापुरा जयपुर से आज अरिहंत ग्लोबल अपने श्रेष्ठ प्रबंधन, सुदृढ़ नेतृत्व, अच्छी टीम, क्वालिटी वर्क के बदौलत विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े कॉरपोरेट क्लाइंट के साथ जीत की श्रृंखला को मोबिलिटी और डिजिटल मार्केटिंग के सेगमेंट में निरंतर आगे बढ़ाते जा रहा है । हाल ही में कंपनी ने कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड्स भी हासिल किए है। कार्यक्रम के दौरान संस्था में निरंतर अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले कार्यरत साथियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । संस्था में कार्यरत राकेश जांगिड़ को निरंतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने पर विशेष सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर संस्था के अंकित जैन, काशिफ, आकांक्षा , सत्यम, लोकेश , रमेश, नितेश, राशिका , दिव्या आदि को भी विभिन्न श्रेणियों में परितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि कंपनी के एडवाइजर अरूण अग्रवाल (फोर्टी), जगदीश सोमानी, डा.सुनील ढंड, मनोज जैन, पार्षद दामोदर मीणा, अखिल विजय, त्रिलोक जैन ने भी रोजगार सृजन, ग्राहक विश्वास, कर्मचारी मोटिवेशन, टीम वर्क,हेल्थ एंड वेलनेस के बारे में बात करते हुए कंपनी के मैनेजमेंट को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।