श्याम मंदिरों में मनाया खाटू नरेश का पाटोत्सव

0
88

जयपुर। देवउठनी एकादशी पर शनिवार को खाटू श्याम जी मंदिर का पाटोत्सव छोटीकाशी में श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के रूप में श्रद्धाभाव से मनाया गया। श्याम मंदिरों में अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई तथा श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार कर झांकियां सजाई गईं। भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों की मधुर अमृत धारा प्रवाहित की। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्याम सेवी संगठनों की ओर से भक्ति के साथ मानवता की सेवा का संदेश भी दिया गया।

म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा के सानिध्य में बाबा श्याम का जन्मोत्सव के मौके पर आकर्षक झांकी सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई । रामगंज बाजार कांवटियों का खुर्रा स्थित श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार कर अखंड ज्योति जलाई गई। भक्तों ने भक्ति भाव से लखदातार का गुणगान किया। गलता गेट गीता गायत्री मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में श्याम प्रभु का फूलों से मनोरम श्रृंगार किया गया।

विजयवाड़ा पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन में देर रात तक श्याम बाबा का गुणगान किया। वीकेआई रोड नंबर पांच, जगतपुरा, शास्त्री नगर, चौगान स्टेडियम, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, झोटवाड़ा के श्याम मंदिर में भी बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया।श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में मांग्यावास रोड, मोनिका विहार में आयोजित भजनामृत सत्संग में देर रात तक भजनों का कार्यक्रम हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here