जयपुर। सांगानेर विधानसभा एक बार फिर चर्चा में हो। भले ही सांगानेर से चुनाव जीतकर आए भजनलाल शर्मा जी मुख्यमंत्री बन गए है पर गतदिवस को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरसल जब यहाँ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज चुनाव परिणाम बाद जब पहली बार अपने कार्यालय पहुँचें तो वहाँ 1 हजार से अधिक लोग उनका इंतजार कर रहे थे।
भारद्वाज के आते ही उनकी भावनाएं उफान पर आ गयी उनके कई समर्थकों के आंखों से आँसू झलक पड़े यह देखकर पुष्पेंद्र भारद्वाज भी भावुक हो गए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी भारद्वाज को देख रोते हुए भी जिंदाबाद के बहुत नारेबाजी की। इस मौके पर भारद्वाज ने अपने समर्थकों से कहा कि आज भाजपा के लोग भी यह मानने तक को तैयार नहीं है कि पुष्पेंद्र भारद्वाज इतने वोटों से हार सकता है वही सब बयां करता है कि हमें कैसे हराया गया है। भारद्वाज ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि मैं तो उम्मीद करता हूँ कि अब सांगानेर से मुख्यमंत्री ही आ गए है तो हमारे द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करने हेतु हमारे द्वारा लिये गए 51 प्रणों को पूरा करेंगें।
हालाँकि हमारे सांगानेर विधानसभा के लिए ये सौभाग्य की बात है कि यहाँ से मुख्यमंत्री बनने का अवसर आया है। हमे मुख्यमंत्री भजन लाल जी से पूरी उम्मीद है कि सांगानेर रंगाई छप्पाई उद्योग की समस्याओं का समाधान जल्द होगा साथ ही टेक्सटाइल पार्क विकसित करने की दिशा में भी कार्य होंगे। भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर से उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है। वे हमेशा इस क्षेत्र का भला चाहते है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में चुनाव हारकर भी भारद्वाज से मिलने आई यह भीड़ चर्चा का विषय है। राजनीतिक लोगों का कहना है कि भारद्वाज की पिछले 5 साल की सक्रियता व मेहनत इस सहानुभूति का कारण है।
भारद्वाज ने बताया कि आज कांग्रेस सरकार में मेरे प्रयासों से सांगानेर को सिटी पार्क , चार सरकारी कॉलेज जिनके दो डिग्री कॉलेज , एक हार्टिकल्चर कॉलेज , एक आयुर्वेद कॉलेज , सेटेलाइट हॉस्पिटल , आयुर्वेद हॉस्पिटल , चारों तरफ़ सड़को का जाल , पृथ्वी राज नगर का विकास , सीवर लाइन के कार्य , बिसलपुर पानी की लाइनो सहित सैकड़ो अच्छे कार्यों की बड़ी सौग़ाते मिल चुकी है और अब सूबे के मुखिया हमारे विधानसभा से बने है तो उनको इन कार्यों के अलावा सैकड़ो और अच्छे कार्य जनता को समर्पित करने होंगे ।
भारद्वाज ने विश्वास दिलाया है की जनता से जुड़े जनहित के मुद्दों पर हम संघर्ष करते रहेंगे और मेरा जनसेवा कार्यालय पिछले पाँच वर्षों से जिस तरह 24 घंटे आम जनता के लिए समर्पित भाव से चलता रहा वैसे ही आगे भी चलता रहेगा । इस अवसर पर भारद्वाज ने सबका धन्यवाद दिया और बोला कि किसी को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है पाँच साल बाद हम फिर सत्ता में नए जोश के साथ लोटेंगे ।