जयपुर। सामाजिक एवं शैक्षणिक जागृति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि आज प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके चलते जयपुर के 22 गोदाम स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल पर आज सुबह से ही पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पूर्व संध्या पर बाईस गोदाम सर्किल जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर सैनी (माली) समाज के लोगों ने सैनी अधिकारी कर्मचारी विकास संस्थान के सौजन्य में दीप प्रज्ज्वलित कर महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि दी। बाईस गोदाम सर्किल पर ज्योतिबा फूले सर्किल पर बुधवार शाम लाइंटिग की गई।
इस अवसर पर सैनी अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संस्था के अध्यक्ष सुरेश सैनी रेलवे, महासचिव मदन लाल सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी एनएचएआई , प्रदेश सचिव नवल किशोर सैनी, वरिष्ठ सुरेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष हनुमान सैनी, संरक्षक ओकारमल सैनी, अध्यक्ष राष्ट्रीय फूल संस्थान विद्याधर नगर अनुभव चंदेल सहित अन्य समाज बंधु और संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।