जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक रूम पार्टनर के पति द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पत्नी का सामान लेने के बहाने वह घर आया था और रात को रुकने पर कमरे में सोते समय कपड़े से मुंह बंद कर आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि मालवीय नगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह अपनी सहकर्मी के साथ रुम में रहती थी। रूम पार्टनर होने के कारण सहेली का उससे अच्छा व्यवहार था। पीडिता का आरोप है कि कुछ समय पहले वह अपने गांव गई थी। तीन दिन बाद वापस लौटने पर घर का लॉक टूटा हुआ मिला और अंदर जाने पर रूम पार्टनर युवती का पति कमल मीणा अंदर बैठा मिला।
लॉक तोड़ने के बारे में पूछने पर क्षमा मांगकर पत्नी का सामान लेने आना बताया। काफी रात होने के कारण उसने वहीं रुकने देने के लिए निवेदन किया। इसके बाद आरोपित कमल मीणा उसके कमरे में आया और कपड़े से उसका मुंह बंद कर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर चला गया। धमकी भरे फोन कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।