श्रीमद् भागवत कथा: छोटे-छोटे बाल गोपाल राधा कृष्ण बनकर लीलाएं की

0
473

जयपुर। चांदपोल बाजार के खजाने वालों का रास्ता स्थित बद्रीनाथ जी का मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को अलबेली माधुरी शरण जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कथा व्यास डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा आयोजक नन्द कुमार शर्मा जांगिड़ एवं भक्तों ने गोवर्धन पूजन किया और छप्पन भोग की झांकी सजाई व छोटे छोटे बाल गोपाल राधा कृष्ण बनकर लीलाएं की।

इस अवसर पर कथा में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के रामरज दास, पंडित परिषद् के ओ पी शास्त्री एवं पदाधिकारि, समाज सेवी महेन्द्र ग्रोवर पधारें आयोजक ने सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया व आरती के बाद सभी भक्तों को ठंडाई एव छप्पन भोग की प्रसादी वितरण की गई धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि बुधवार को रुक्मिणी विवाह आदि लीलाएं होगी । कथा नौ मई तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here