जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ थाना करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 81 ग्राम बरामद की गई है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह मादक पदार्थ अपने जीजा निवासी टोंक से भारी मात्रा में खरीदकर लाना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध रानू शर्मा ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर स्वास्तिक मालावत निवासी बरौनी जिला टोंक हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 81 ग्राम को बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपित स्वास्तिक मालावत जब्त की गई अवैध मादक पदार्थ स्मैक उसके जीजा फुलचन्द बेचने के लिये देकर गया था। आरोपित का जीजा फूलचंद सांसी टोंक से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीदकर लाता है। जिसकी जानकारी अर्पिता को नहीं है, जो पुलिस के डर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक को उसके किराये के कमरे में लाकर रखता है। जिससे पुलिस को भनक नहीं लगे।
आरोपित का जीजा फुलचन्द सांसी अवैध मादक पदार्थ स्मैक के टोकन बनाकर 350 रुपये प्रति टोकन के हिसाब से नशा करने वाले मजदूर वर्ग-युवा वर्ग को बेचता है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।