जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के एनएसएस क्लब ने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से कॉलेज मे जागरूकता सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसवीईईपी, सलाहकार शिखा सोनी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकार शेर सिंह लुहाड़िया समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भारत के चुनाव आयोग की कार्यशैली के बारे में एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताया।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग के पास विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल हैं और इसके माध्यम से चुनावी जागरूकता पैदा की जा रही है। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने भी विभिन्न सवाल किए, जिनके जवाब एक्सपर्ट्स ने दिए। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरपर्सन डॉ. आनंद पोद्दार ने छात्रों को भारत के नागरिक के रूप में उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया और चुनावी जागरूकता सत्र की सराहना की। उन्होंने अतिथियों के इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए साधुवाद दिया।