जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के इनामी आरोपित केरल निवासी अनीष वडक्कुमकरा को पकडा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित ने कच्च गुजरात में फर्जी जीएसटी फर्म होना बता कर पीड़ित को झांसा में लिया और एक लाख 82 रुपये की राशि की ठगी की थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते केरल निवासी अनीष वडक्कुमकरा को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम था। आरोपित अनीष वडक्कुमकरा प्रयोग में लिये गये मोबाइल नंबर भी दो साल पूर्व में बंद हो चुके थे और दिए गए फर्म के पते पर भी कोई नहीं मिला।
ऐसी स्थिति में आरोपित की जीएसटी फर्म रजिस्ट्रेशन एवं बैंक रिकॉर्ड एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर आरोपित मूल रूप केरल राज्य के जिला कन्नूर गांव ईडापुरा का निवासी होना पाया गया। जिस पर आरोपी की तलाश में टीम गठित की जाकर उसके मूल पते पर केरल में भेजी गई तथा आरोपी को सुबह के समय दबिश देकर उसके घर से दस्तयाब किया गया।