जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और गिरोह के सरगना को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी गई राशि शत-प्रतिशत छह लाख रुपये बरामद किए है। आरोपी ने पूछताछ में जयपुर शहर में एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देना कबूला है। यह गिरोह रास्ते चलते बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना कालू खान उर्फ मोहम्मद फारूख उर्फ डॉ मर्चेंट निवासी अंता जिला बारां हाल बीलवा शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है और पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी की करीब छह लाख रुपये की नकदी जब्त की है। आरोपित गिरोब बना कर रास्ते चलते बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को अपनी बातों में फंसाकर इलाज के बहाने निशाना बनाते है और लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाते है।
कर्मचारी को स्टोन चुराते पकड़ा
ज्वैलरी कम्पनी में काम करने के दौरान एक कर्मचारी को स्टोन चोरी करते पकड़ा है। उसके पास से 700 ग्राम स्टोन भी पकड़ा है। इस पर सम्बंध में कम्पनी मालिक ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार श्यामनगर निवासी विकास पारीक ने मामला दर्ज करवाया कि वह सिल्वर प्लेटिनम और स्टोन ज्वैलरी का बिजनेस करता है। उसे कुछ समय से कम्पनी से स्टोन चोरी होने का शक हो रहा है। माल कम मिलने के कारण उसने निगरानी बढ़ा दी। निगरानी के दौरान शक होने पर पीड़ित ने जितेंद्र टाटा का टिफिन चौक किया तो उसमें 700 ग्राम स्टोन रखा मिला।