जयपुर। चोर रोजाना पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे है। चोर पुलिस की कड़ी गश्त व्यवस्था के बावजूद मकान-दुकान को टारगेट कर लाखों रुपए का माल पार करने में सफल हो रहे है। पुलिस के अनुसार कमेले वाली गली एमडी रोड निवासी मोहम्मद जुबैर ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ शादी में गया था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए, सोने का सेट, सोने का गले का सेट, चांदी के बर्तन सहित अन्य सामान ले गए। घटना की जानकारी उसके पड़ोसी ने दी। सूचना पर पीड़ित घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों का सामान बिखरा हुआ था।
इस पर पुलिस को सूचना दी। वहीं लालचंदपुरा निवासी राजकुमार सैनी ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और नकदी व लाखों रुपए के जेवरात ले गए। चोर मकान से सोने का टीका, सोने की अंगूठी, चांदी की चार जोड़ी पायजेब, एक कनकती, 8 चांदी की बिछिया और 255000 रुपए ले गए। घटना का पता पीडित को वापस घर लौटने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। इधर रामचंद्रपुरा निवासी राजेश यादव ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी अजमेर रोड पर दुकान है। चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर 28 मोबाइल ले गए। घटना का पता उसे सुबह दुकान पहुंचने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं गुरु जम्बेश्वर नगर गांधी पथ निवासी अजय कुमार ऋषि ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी राठौर नगर वैशाली में दुकान है। चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 2 लाख 97 हजार, एक मोबाइल, 150 कपड़े, 15 परफ्यूम और तीन बैग ले गए। बदमाश कार में सवार होकर आए थे और उसमें सामान भरकर ले गए। यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। उधर सी स्कीम सरदार पटेल मार्ग निवासी ओमप्रकाश सैन ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि चोर मान उपासना टावर में स्थित शॉपर्स स्टोर से करीब 125381 रुपए के कपड़े चोरी कर ले गए। घटना 24 नवम्बर की रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।