जयपुर। जयपुर शहर में गुरुवार को रामलीला मैदान से रवाना होकर सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार से होते हुए छोटी चौपड़ तक शोभायात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है। उक्त शोभायात्रा के दौरान यातायात के सुगम संचालन के लिए यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगी।
शोभायात्रा के मार्ग पर चलने वाले यातायात को 15 मिनट पूर्व डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा। शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। शोभायात्रा के रामलीला मैदान से रवाना होने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यादगार तिराहा से टोंक रोड एवं मिनर्वा चौराहा से एम.डी.रोड एवं आरोग्य पथ तिराहा से रामनिवास बाग के अन्दर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार सूचना केन्द्र टोंक रोड डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
शोभायात्रा के रामलीला मैदान से रवाना होने पर त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़ की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
शोभायात्रा के सांगानेरी गेट पर पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट की तरफ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार एवं रामगंज बाजार से व मिनर्वा से एमडी रोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
शोभायात्रा के बडी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व रामगंज चौपड़, सुभाष चौक, त्रिपोलिया गेट से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को रामगंज चौपड़ से घाट बाजार एवं गलता गेट, सुभाष चौक एवं चार दरवाजा व त्रिपोलिया टी पॉइंट से चौड़ा रास्ता की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
शोभायात्रा के त्रिपोलिया गेट पर पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा एवं छोटी चौपड की तरफ से त्रिपोलिया टी पॉइंट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को रामनिवास बाग से एम.आई.रोड एवं किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार एवं चांदपोल बाजार से डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
शोभायात्रा के छोटी चौपड़ पहुचने से पूर्व चौगान चौराहा, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार से छोटी चौपड़ की ओर आने वाले सामान्य यातायात को चौगान चौराहा से 12 भाईयो का चौराहा, माउण्ट रोड, संजय सर्किल से संसार चंद रोड अजमेरी गेट से यादगार तिराहा एम.आई.रोड की तरफ की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।अतिआवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें।