जयपुर। खोर नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान में चोरी करने वाले तीन शातिर नकबजनो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सोने चांदी की जेवरात सहित 25 किलो सेमी कंडेक्ट जेवरात भी बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए सामानों की कीमत 30 लख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सिंह सागर मैं बताया कि खोर नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकान में चोरी करने वाले सलमान, मुन्ना उर्फ स्मालइ कुरैशी और शाहरुख को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपित खोर नागोरियान इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनसे सोने चांदी की जेवरात सहित 25 किलो सेमी कंडेक्ट जेवरात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।