जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस की ई-चालान मशीन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई रामनिवास ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामनिवास मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि 3 नवंबर को ड्यूटी के दौरान 5 नंबर पुलिया के ऊपर 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे से 14 नंबर की तरफ दो ट्रकों में एक्सीडेंट हो गया था। सूचना मिलने पर वह अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सुभाष के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ियों को मौके से हटाकर रास्ता सुचारू करने का प्रयास शुरू किया।
इस दौरान कांस्टेबल सुभाष के पास ई-चालान मशीन थी। मशीन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो। इसलिए उसने अपनी बेल्ट से मशीन को निकालकर बाइक की सीट पर रख दिया। कुछ देर बाद जब ट्रैफिक सुचारू हो गया तो दोनों बाइक के पास पहुंचे तो मशीन गायब थी। काफी जगह तलाश करने में नहीं मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।