जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन(आग) के तहत नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आपसी रंजिश में फायरिंग करने की नियत से अवैध हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आपसी रंजिश में फायरिंग करने वाले बदमाश राहुल मीणा(27) और राहुल साहू (26) को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपी नाहरगढ़ रोड जयपुर इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राहुल मीणा की शराब की दुकान के सेल्समैन विकास से अनबन चल रही थी,जिस पर फायरिंग करने के उद्देश्य से अवैध हथियार देशी कट्टा और कारतूस भरतपुर जिले के बिलोट निवासी मुनेन्द्र सिंह उर्फ मन्नू से लेकर आया है। आरोपी राहुल मीणा के खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के दो प्रकरण नाहरगढ़ थाने में पूर्व में दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त सहित अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।