जयपुर। इंडियन अस्थमा केयर सोसाईटी, भारत सेवा संस्थान और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति नेे 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में समस्त तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की राजस्थान सरकार से मांग की है। इंडियन अस्थमा केयर सोसाईटी, जयपुर के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह, सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि सरकार की अनदेखी एवं लापरवाही के कारण तम्बाकू के सेवन का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। प्राय: यह देखा गया है कि रोडवेज की बसों पर गुटखे का प्रचार-प्रसार धड़ल्ले से किया जा रहा है। टीवी पर भी सेरोगेट के विज्ञापन लगातार दिखाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में सेरोगेट विज्ञापन जगह-जगह लगे हुए देखने को मिलते हैं।
डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आमजन में श्वास रोग एवं मुंह के कैंसर की तादाद बढ़ती जा रही है। इस पर चिन्ता करते हुए उन्होंने आमजन से अपील की है, कि लोग अपना न सही कम से कम अपने दिल अजीज परिवार का तो ध्यान रखें, क्योंकि यदि किसी व्यक्ति को कैंसर होता है तो उसके पीछे उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।