जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलता जी के नाम पर जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम गलता धाम पर किए जाने से श्री गलता पीठ से जुड़े लाखों भक्तों में खुशी की लहर है। राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भक्तों ने प्रसन्नता जताई है।
जम्मूतवी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का नाम गलतामधाम पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस किए जाने पर बुधवार को भक्तों ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में यात्री गलताधाम के भजन, बधाइयां गाते हुए रवाना हुए। इस अवसर पर ट्रेन को फूल माला से सजाया गया। लोकोपायलट का माला पहनाकर और प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। ट्रेन का नाम श्री गलता धाम एक्सप्रेस किए जाने के लिए श्री गलता पीठ द्वारा एवं पीठ से जुड़े सैंकड़ों भक्तों द्वारा लम्बे समय से प्रयास किया जा रहा था।
इस अवसर पर श्री गलता पीठ से स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, स्वामी राघवेन्द्र महाराज, जयपुर शहर सासंद मंजू शर्मा, सुनील उदेया, अनिल चतुर्वेदी, गिरधर गोपाल, प्रेम सिंह, देवीलाल, रतन मीणा, सुरेश त्रिवेदी, चांदनी काक सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे। डॉ. पुरुषोत्तम भजुरा की अगुवाई में पंजाब, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश से भक्तों का एक दल सुबह जयपुर पहुंच गया था। उन सभी का स्वागत सम्मान किया गया।