जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल संस्थान का 27 वां गणपति महोत्सव गणेश चौक सांगानेरी गेट पर धूमधाम से मनाया गया संस्था के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि गणपति महोत्सव में भगवान गणेश की फूलों की झांकी सजाकर 1100 लड्डुओं का महाभोग लगाया ।
महोत्सव का शुभारंभ संत महंतों और मंडल सदस्यों ने गणेश जी महाराज की। आरती कर विधिवत शुरुआत की विख्यात कलाकारों द्वारा प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान किया। गणपति की एक से एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली हरियाणा के कलाकारों द्वारा बाहुबली हनुमान जी महाराज की स्वरूप झांकीया आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पर संस्था द्वारा शोभायात्रा में मिल्क रोज प्रसाद की सेवा दी ।