जयपुर। बस्सी थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया की थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित पिता ने मामला दर्ज कराया है कि उनकी 15 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। 10 नवंबर को पत्नी के साथ वह एक प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया हुआ था। तभी पीछे से उनकी नाबालिग बेटी को दोपहर करीब साढ़े 11 बजे अनजान लड़का बहला-फुसलाकर घर से अपहरण कर ले गया। आरोप है कि अपहरणकर्ता बेटी के साथ अलमारी के लॉकर में रखे ढाई लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के गहने भी ले गया।
वापस लौटने पर नाबालिग घर पर नहीं मिली तो कई जगहों पर उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अलमारी खुली पड़ी देख कैश और गहने संभाले तो वो भी गायब मिले। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।




















